विधायक मंत्री सुरेंद्र गोयल ने पार्टी छोड़ी


जैतारण। बुधवार जैतारण में सुरेन्द्र गोयल से आमने सामने की बात करते हुए पाली जिला चीफ ब्यूरो सुरेश पंवार के साथ महावीर जैन की खास बातचीत में अपना टिकट कटने से गोयल ने आपा खोया और टिकट कटने का सीधा आरोप संघ पर लगाते हुए अपने सभी कार्यकर्ताओं से बीजेपी को इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। पुर जोर आवाज में बीजेपी को सिरे से खारिज कर बीजेपी की गाड़ियों में नहीं बैठने का फैसला सुना दिया और आने वाली 17 तारीख को नॉमिनी फार्म निर्दलीय के रूप में भरेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि पार्टी छोड़ने से पहले आलाकमान से कोई बात हुई तो जवाब में कहा। मुझसे पूछे बिना जब मेरा टिकट ही काट दिया है तो मैं किसी की बात क्यों सुनूं। भाकरवास पेट्रोल पंप के पास 15 सौ से 2 हजार की भीड़ में उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। 5 बार चुनाव जीत कर दो बार बड़ा मंत्री पद पार्टी द्वारा देने के बाद भी तैश में आकर बिना सोचे समझे पार्टी छोड़ना गोयल को भारी और मंहगा पड़ सकता है। अब गोयल का ये बोल इनके राजनीतिक कैरियर का अंत करेंगी या एक नयी शुरुआत होगी। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...