बस्सी से निर्दलीय विधायक अंजू धानका ने नामांकन किया दाखिल


बस्सी। राजधानी जयपुर के बस्सी विधानसभा क्षेत्र से बस्सी से निर्दलीय विधायक अंजू धानका ने निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। अंजू ने तीन नामांकन पत्र दाखिल किये है। बुधवार सुबह अंजू धानका अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपखण्ड कार्यालय पर पहुंची जहां सुरक्षा कर्मियों ने केवल पांच व्यक्तियों को अंदर जाने की अनुमति दी। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी के समक्ष निर्वाचन पत्र दाखिल किया। 
फॉर्म जमा करवाने के बाद अंजू धानका मीडिया से रूबरू हुए और इस बार चुनावी एजेंडा बस्सी में बालिका महाविद्यालय खुलवाने की बात कही। ज्ञात है अंजू धानका लगातार पिछले दो बार से बस्सी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव जीतती आई हैं। इसके बाद अंजू धानका चक रोड स्थित हनुमानजी मंदिर पहुंची, वहां शीश नवाकर चुनाव जितने की मन्नत मांगी, समर्थकों का मुंह मीठा करवाकर विधायक अंजू धानका को नामांकन पत्र भरने की बधाई दी।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...