भरतपुर। वैर थाना क्षेत्र के गांव बझेराकला में गांव से बाहर रखी कड़बी पशु चारा और ईंधन के ढेर उपलों के बिटौरा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर पुलिस थाना वैर एएसआई नगेन्द्र शर्मा दमकल को सूचना कर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
दमकल के पहुंचने तक आग ने भीषण रूप ले लिया और ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिससे पास बने कच्चे पक्के आवासों को आग से बचा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। इस अग्निकांड में.........Read More
No comments:
Post a Comment