चारे की कड़बी में लगी आग

भरतपुर। वैर थाना क्षेत्र के गांव बझेराकला में गांव से बाहर रखी कड़बी पशु चारा और ईंधन के ढेर उपलों के बिटौरा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर पुलिस थाना वैर एएसआई नगेन्द्र शर्मा दमकल को सूचना कर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
दमकल के पहुंचने तक आग ने भीषण रूप ले लिया और ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिससे पास बने कच्चे पक्के आवासों को आग से बचा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। इस अग्निकांड में.........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...