ब्यावर। सेंदडा थानान्तर्गत बडी पोल निवासी एक विवाहिता की बुखार के उपचार के दौरान मौत हो गई। साधारण सी बुखार से हुई विवाहिता की मौत को लेकर सेंदडा थाना पुलिस ने अतिरिक्त सर्तकता बरतते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। उधर विवाहिता को ससुराल और पीहर पक्ष को लोगों ने केवल बुखार के उपचार के दौरान ही मौत बताई है। बताया जा रहा है कि अभी तक पीडि़ता की चिकित्सकों द्वारा करवाई गई जांचों की रिपोर्ट भी नहीं आई है। जानकारी के अनुसार बडी पोल निवासी निजामुद्दीन काठात की पत्नी सुमिता और उसका चार वर्षीय पुत्र आसिफ बुखार से पीडि़ता थे। जानकारी के बाद परिजनों ने मां-बेटे को सोमवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात में उपचार के दौरान सुमिता ने दम तौड़ दिया। परिजनों ने सुमिता की मौत की जानकारी सेंदडा थाना पुलिस को दी। अस्पताल पहुंचे सेंदडा थाने के एएसआई निजामुद्दीन ने मृतका का.....Read More
No comments:
Post a Comment