माँ ने की मासूम की हत्या


धौलपुर। सैपऊ थाना इलाके के गांव तलैया का नगला में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई। माँ द्वारा जमीन पर पटक कर और गला दबाकर निर्मम हत्या का आरोप मृतक मासूम के पिता ने अपनी पत्नी पर लगाया। घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई ग्रामीण शव को लेकर नहर पहुंचे। जहां पुलिस को घटना की सूचना दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सैपऊ सीएचसी पहुंचाया जहां मासूम का मेडीकल पोस्टमार्टम  कर मामले की जांच शुरू कर दी मृतक मासूम के पिता महेंद्र सिंह कुशवाह पुत्र  गुड्डी कुशवाह निवासी तलैया का नगला ने बताया  बच्चा बहुत रोता बिलखता रहता था।

 जिससे पत्नी काफी परेशान थी और ठिकाने लगाने की बात कहती थी। बच्चा हमेशा भूखा रहता था। माँ ने कभी भी बच्चे को दूध नहीं पिलाया। बुधवार को अनीता ने बच्चे को जमीन पर पटक दिया उसके बाद गर्दन दबाकर निर्मम हत्या कर दी। शिशु की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया और घटना से  गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीण और परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार करने गांव के बाहर नहर पर ले गए। लेकिन ग्रामीण और परिजनों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस शव को लेकर सैपऊ सीएचसी लेकर आ गई। पुलिस ने बताया कि मृतक मासूम के परिजनों द्वारा जैसी तहरीर दी जायेगी। उसी के अनुसार कार्रवाई को अंजाम दिया जायेगा।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...