आसमान में उतरेगी सियासी पतंगे


जयपुर। अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जब राजस्थान में लाखों मतदाता अपनी वोटिंग करेंगे और अपने नेताओं को चुनेंगे। लेकिन इसी सियासत की गर्मी के बीच अब जरा इन तस्वीरों को भी देख लीजिए। जहां पतंगों को तैयार किया जा रहा है। लेकिन ये कोई आम पतंगे नहीं। बल्कि सियासी पतंगे हैं। आकार तो पतंगों का है। लेकिन आसमान पर उड़ने वाले ये वो नेता है। जो काफी लोकप्रिय है।
पार्टी चाहे जो भी हो लेकिन इनके जरिए भी अपना हुनर रखने वाले इन्हें अपनी कमाई का जरिए बनाए हुए हैं। ये शख्स है जयपुर का वो पुराना हुनरबाज जो पतंगे बनाने में माहिर है और अब ये सियासी चेहरों को सजाए हुए अपने हुनर को अंजाम दे रहा है। सभी मशहूर राजनेता इनकी पतंगों के जरिए आसमान में उड़ने के लिए तैयार है।
या यूं कह लीजिए कि वो खुद उड़ने के लिए तैयार है। चलिए आपको सुनाते हैं गफूर खां की जुबानी उनके हुनर की कहानी। राजस्थान विधानसभा चुनावों की राजनीति गरमाना प्रारंभ हो गई है। जहां एक और राजनेता अपने तीखी जुबान के बाण चला रहे हैं। वहीं गुलाबी नगरी में सियासी राजनीति की पतंगबाजी भी आसमान पर चढ़ने को तैयार नजर आ रही है। आखिर सियासी पतंगबाजी में किसका पेच कटता है और किस को विजय प्राप्त होती है। यह तो आने वाला समय ही बता सकता है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...