पुष्कर। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पुष्कर पशु मेले में दिनब दिन ऊंट, घोड़ों समेत अन्य पशुओं की आवक बढ़ रही है। रेतीले धोरे आबाद होने लगे है वहीं रेतीले धोरो में खुले असामान में खरीद फरोख्त के लिए व्यापारी आना शुरू हो गए वहीं पशुपालकों ने भी डेरे जमा लिये। खुले आसमान के निचे ऊंटों और घोड़ों की मंडी सजाने के लिए तैयार हो चुकी है और आगामी दिनों में पशुओ की ओर आवक बढ़ेगी। माना जाता है कि पुष्कर पशु मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है। 16 नवम्बर को पशुपालन विभाग झंडारोहण के साथ पुष्कर पशु मेला उद्धाटन करेगा।
पुष्कर मेला क्षेत्र के रेतीले धोरो में ऊंटों और घोड़ों को देखने के लिए देशी विदेशी पर्यटक आवक तेजी से बढ़ रही है। जिससे पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ता जा रहा है। पर्यटक रेतीले धीरो में केमल सफारी का भी आनंद ले रहे। बड़ी संख्या में पाली जिले ऊंट मेले लेकर आये ऊंट पालक ने बताया कि प्रशासन की ओर मेला क्षेत्र पशुओं के लिए व्यवस्था तो ठीक बताई वहीं पशुपालकों ने बताया जानवरों के लिए मेले में चारा बहुत मंहगा मिल रहा है। जिससे पशुपालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पशुपालन विभाग के पुष्कर पशु मेला अधिकारी ने बताया....Read more
No comments:
Post a Comment