अजमेर। दबंग महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर से अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। अतिक्रमी टीआई को देखते ही अपना सामान हटा लेते हैं या फिर अपनी जगह ही छोड़ देते हैं। व्यापारियों के अपनी हद में रहने से शहरवासियों को कम परेशानी हो रही है।
अजमेर की ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनिता गुर्जर त्यौहारों के मद्देनजर रोड पर कब्जा करके यातायात को प्रभावित करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। गुर्जर इतनी दबंग है कि व्यापारियों को खरी-खोटी सुनाने से भी नहीं चूकती है। वहीं अतिक्रमियों का माल जप्त करके उन्हें सबक तक सिखाती है। टीआई गुर्जर ने धनतेरस के दिन भी यातायात में बाधा बन रहे व्यापारियों पर कार्रवाई करवाई साथ ही उन्हें भला बुरा भी कहा। गुर्जर ने मीडिया को यह भी कहा कि......Read More
No comments:
Post a Comment