झालावाड़। कोटा भोपाल मेगा हाईवे 89 पर बकानी कस्बे में बने बाईपास रोड निमार्ण शुरू से ही विवादों में रहा है। एक बार फिर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता करते हुए लोगों के लिए समस्या पैदा कर दी है। आरएसआरडीसी के द्वारा 129 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी बजट नहीं होने की बात कर के विभाग के द्वारा बाईपास रोड़ पर थाकाजी मंदिर से लेकर किला भवन होते हुये टेलीफोन एक्सचेंज तक सीसी रोड का निमार्ण नहीं किया था। बाद में साढ़े 3 करोड़ रुपये की और स्वीकृति जारी करवाकर विभाग के द्वारा इस छूट रोड पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार के द्वारा लापरवाही करते हुए मापदण्ड का ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते बकानी कस्बे की और से आने वाला सीसी रोड़ और थाकाजी मंदिर के पास नाले की पुलिया नीचे है और ठेकेदार ने सीसी रोड की हाइट ज्यादा हैं। जिस जगह पर दोनों रोड का मिलन था। वहां पर ठेकेदार के द्वारा सही स्लेप नही दिया गया। जिस कारण से वाहन चालकों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है। ठेकेदार को जब निमार्ण कार्य के दौरान इस बारे में अवगत करवाया गया तो ठेकेदार के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और वहां पर मिट्टी डाली कर स्लेप सही कर दी गई।
लेकिन अब मिट्टी वहां से हटने के बाद वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्लेप सही नहीं होने के कारण दो पहिया वाहन बड़े वाहन का भी संतुलन बिगड जाता है। कई बार तो चार पहिया वाहन चालकों को गाड़ियों में भारी नुकसान भी हो गया है। जिससे हादसे होने की सम्भाना बढ़ रही है। खास कर रात के समय ज्यादा परेशानी आ रही है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...