अलवर। सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते जयसमंद से केसरपुर वाली नहर पर जहां हर वर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं उसके बावजूद भी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते बहाव क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। समय रहते नगर के दोनों मुहांसों की साफ सफाई नहीं होने से सीमेंटेड वेट पत्थर टचिंग के कार्यों पर अनुपयोगी झाड़ वसु बबूल खड़ी हुई है।
जिससे पक्का निर्माण कार्य खराब हो रहा है। जयसमंद बांध में बारिश का पानी इक्खटा होने के बाद पिछले 25 वर्ष पहले नहरों से सिंचाई होती थी लेकिन कम बारिश और 12 बियर से बारिश का पूरा पानी जयसमंद बांध में नहीं आने कारण सिंचाई कार्य बंद हो रखा है। उसके बावजूद भी सिंचाई विभाग द्वारा नहर मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं।
जयसमंद से बल्लाना दादर बुर्जा केसरपुर की ओर जाने वाली नेहरू पर खर्च करने के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते सरकारी धन का दुरुपयोग सरेआम हो रहा है। जयसमंद में बारिश का पानी ही नहीं है तो नहरों पर खर्च करने का उचित क्या है।
स्थानीय सरपंच रामानंद गुप्ता सहित रतन लाल गुर्जर शकील खान उमराव खान उमरदीन का कहना था कि पिछले साल भी बल्लाना वाली नहर पर लाखों रुपए खर्च करके निर्माण करवाया था। 25 वर्ष से अधिक समय से यहां........Read More
No comments:
Post a Comment