कांग्रेस पार्टी की लिस्ट आने से पहले ही उठने लगे विरोध के स्वर


जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की 131 प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद भाजपा में बागी तेवर देखना प्रारंभ हो गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी की लिस्ट आने से पहले ही स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया जा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में उभरते विरोध के स्वरों में तेजी आना प्रारंभ हो गया है। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में सीईसी की बैठक के बाद चेयरमैन कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ एक-एक टिकटों पर गहन मंथन किया जा रहा है। वहीं अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के द्वारा आपस में भारी खींचतान और विरोध देखा जा रहा है। वहीं टिकट बदलकर लड़ने वाले उम्मीदवारों का भी विरोध किया जा रहा है। 
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निवास पर फुलेरा विधानसभा के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध किया गया। रामेश्वर डूडी के द्वारा महिला कांग्रेस की जाट समाज की एक कार्यकर्ता की पैरवी की जा रही है। वहीं सचिन पायलट के द्वारा जाट समाज के वरिष्ठ नेता की पैरवी की जा रही है। इसी के साथ मालवीय नगर विधानसभा में एक ब्राह्मण नेता के द्वारा दूसरे ब्राह्मण नेता की खिलाफत की जा रही है। साथ ही वैश्य समाज की महिला को टिकट दिलवाए जाने की कवायद की जा रही है। टिकट वितरण को लेकर गाइड लाइन भी बनाई जा रही है। 
कांग्रेस पार्टी में विरोध के स्वर कम करने के लिए डैमेज कंट्रोल पर पहले से ध्यान दिया जा रहा है। अब देखना होगा कि पैराशूट नेताओं पर पार्टी किस प्रकार से लगाम लगा पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं। 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...