लापता युवक का कुएं में मिला शव

नदबई। क्षेत्र के गांव नाम खेडा में अचानक मंगलवार कच्ची कुइया में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने बताया की सुबह गांव  का ही चरणसिंह अपने घर से खेतों पर फसल देखने के लिए गया था। जैसे ही वह अपने खेत के पास बनी कुइया पर पहुंचा तो वहां उसे बुरी तरह की बदबू आई, जिस पर उसने कुइया के पास जाकर देखा तो उसमें उसे किसी आदमी की लाश दिखाई दी। सूचना पर ग्रामीण और प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को कुइया से बाहर निकाला। शव बुरी तरह से सड़ चुका था। थाना प्रभारी राजाराम ने बताया की गांव नाम के जंगलों में कुइया में किसी युवक के पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। 
शव लगभग 10-12 दिन पुराना है। मौके पर सी ओ ग्रामीण भूपेंद्र शर्मा एफ एस एल टीम को लेकर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।  नाम निवासी लक्ष्मण सिंह ने मामला दर्ज कराया है की उसका भतीजा धर्मेन्द्र उर्फ़ लाला पुत्र गजपत घर से कई दिनों पहले खेतों में कृषि कार्य करने और मजदूरी करने गया था। जो अभी तक वापस नहीं आया। जिसकी मंगलवार सुबह......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...