निर्दलीय के रूप में अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान



उदयपुर। 131 उम्मीदवारों की सूचि जारी करने के असंतोष का सामना कर रही सतारूढ़ पार्टी बीजेपी की मुसीबते उदयपुर में कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। एक और जहां प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ सभी विरोधी लामबंद हो रहे है तो दूसरी और ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए घोषित किये गए प्रत्याशी फुल सिंह मीणा की भी जोरदार खिलाफत हो रही है। इसी कड़ी में ग्रामीण विधानसभा के असंतुष्टो ने गोवेर्धन विलास इलाके में स्थित बडब्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर में इक्कठा होकर निर्दलीय के रूप में अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। 
ग्रामीण भाजपा के सभी असंतुष्ट कार्यक्रताओं और पदाधिकारियों ने हुंकार भरते हुए हरीश अनुसूचित जनजाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष हरीश मीणा को चुनाव लड़ाने की बात कही है। इस दौरान सभी लोगों ने एक बैठक का आयोजन कर आने वाले चुनाव क जितने के लिए रणनीति भी बनायीं। बीजेपी के झामेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष राजेन्द्र टांक ने साफ किया की ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा को लेकर क्षेत्र में ख़ासा आक्रोश है यहीं नहीं पहले भी सभी कार्यक्रताओं ने अपनी भावनाओं से ग्रहमंत्री कटारिया को अवगत करवा दिया गया था लेकिन फिर भी फुल सिंह मीणा को पार्टी ने वापस प्रत्याशी बना दिया है। ऐसे में आज सभी कार्यकर्ताओं ने यहां इक्कठा होकर बैठक की है की हरीश मीणा को निर्दलीय चुनाव लड़ना है या जनता सेना से। टांक ने कहा की आज सिर्फ अमुख लोगों  की बैठक ही यहां आयोजित की गयी है।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...