युवक और किशोरी फालना में मालगाड़ी से कटे

पाली जिले के तखतगढ़ क्षेत्र से घर से बिना बताए निकले युवक और किशोरी फालना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कट गए। शाम को उनकी पहचान करली गई राजकीय रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी मोहनलाल चौधरी ने बताया कि फालना रेलवे स्टेशन पर स्थित बिरौलीया स्टेशन के तरफ प्लेटफार्म की तरफ किमी संख्या 501/2 पर बीते साम मारवाड़ जंक्शन से आबूरोड की ओर जा रही मालगाड़ी से युवक और नाबालिग किशोरी कट गए। युवक के जेब में ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान दोलपुर निवासी भरत कुमार पुत्र मोहनलाल उम्र 26 वर्ष मेघवाल तथा युवती कोसेलाव चिंटू कुमारी पुत्री मदन लाल उम्र 16 वर्ष मेघवाल सूचना पर दोनों पक्ष फालना रेलवे पुलिस चौकी पहुंचे। जीआरपी पुलिस ने.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...