पाली। जिले में इस बार कम वर्षा होने के कारण सैकडों ग्रामों के ग्रामीण घर बार छोड़ अपने मवेशियों को लेकर अन्य राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों की ओर कूच पलायन करने लगे हैं। सड़कों हाइवे पर लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा रही हैं। अपने परिवार और मवेशियों के संग यह पशुपालक पलायन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस बार पाली जिले में बीते 30 वर्षों में पहली बार औसत से कम वर्षा हुई मवेशियों के खाने-पीने की भारी कमी होने लगी है। आने वाले महीनों में चारे पानी की गम्भीर संकट के अंदेसा है।
वहीं सरकारें कोई उपाय ओर राहत नही देने से ये पशुपालक अभी से अपने भेड बकरी ऊंट को बचाने हेतु अभी से मालवा ओर अन्य राज्यों को पलायन......Read More
No comments:
Post a Comment