तालाब में डूबने से युवक की मौत

 धौलपुर। जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव गड़रपुरा में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी के मुताबिक़ गडरपुरा निवासी 22 वर्षीय दिनेश पुत्र हिम्मत सिंह जाति नाथ का म्रृत शरीर गांव के बाहर तालाब में तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी।
जिसे सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मामले में मृतक की ताई संतरा नाथ ने बताया कि किसी व्यक्ति से पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसे लेकर दिनेश की हत्या की गई है। वही पुलिस ने बताया कि मृतक का परिजनों की मौजूदगी में पोपुलिस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में जैसी तहरीर प्राप्त होगी उसी अनुसार कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...