ब्याजखोरी से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश

बनासकांठा।  डीसा शहर में एक व्यापारी इंसान ने जहरीला पदार्थ पीकर सुसाईट करने का प्रयास किया। डीसा शहर में गायत्री मोटर्स के मालिक सुनील भाई ने ब्याजखोरी से परेशान होकर कीटनाशक दवा पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। डीसा नगर पालिका के कोपरेटर हंसा बहन बालसिह ठाकुर नाम की एक महिला ने व्यापारी की जमीन पर कब्जा करके रखा था। पीड़ित व्यापारी सुनील भाई ने हाईकोर्ट से प्लाट पर स्टे ले रखा था। फिर भी नगर पालिका के कोपरेटर हंसा बहन ठाकुर ने प्लाट पर दुकान बनाने का अवैध रूप से काम शुरू कर दिया।
पीड़ित सुनील भाई ने मौके पर जाकर हंसा बहन को हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के कागजात बताये और निर्माण कार्य नही करने का बोला। उसके बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू रखा और हंसा बहन ने सुनील भाई को बोला की हमारे काम में टांग डालना बंद करो नहीं तो खुद की जान से हाथ धो बैठोगे, अन्यथा आपके बच्चे को स्कूल से उठा कर काट कर सड़क पर फिकवा देंगे। पीड़ित हरीश भाई ने डर के मारे........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...