बारां। जिले में इस बार किसानों के लिए यूरिया खाद की बड़ी क़िल्लत हो गई है। किसान गांवों को छोड़कर शहरों की ओर रूख कर रहे हैं। अपनी खेती बाड़ी का सारा कार्य छोड़ कर ग्रामीण किसान यूरिया खाद के लिए कतारों में खड़े देखें जा सकते हैं। वहीं विधानसभा का चुनावों का चुनावी दौर चल रहा है। सभी नेता कांग्रेस और भाजपा के हो या फिर चाहे निर्दलीय हों गांवो में अपने प्रचार प्रसार में लगें हैं। लेकिन गांव के लोग शहरों में अपनी फसलों को बचाने की जुगत में दिन भर कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।
बारां जिले में चल रही यूरिया खाद की बड़ी क़िल्लत है और किसान को समय पर अपनी फसल के लिए खाद नहीं मिल पाता है तो फसल नष्ट होने की या कम ऊपज होने की आशंका बनी हुई हैं। हालांकि कि राजस्थान में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी सरकार में बारां से ही आते है। इसके बावजूद भी बारां जिले को पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। ReadMore
No comments:
Post a Comment