मुख्य साजिशकर्ता सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार


प्रतापगढ़। दिनों कडिय़ावद गांव में युवक समरथ कुमावत की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता समेत रेकी करने में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि तीन शूटरों को नामजद किया है जो अभी फरार है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जमीन मामले में समझौते की बात नहीं मानने से खफा मुख्य साजिशकर्ता ने किराए के शूटरों से युवक की हत्या करवाई थी।
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता अखैपुर निवासी रोशम खां और साजिश में सहयोग देने वाले संचई गांव निवासी सुखलाल गायरी, रविन्द्रसिंह, प्रकाश गायरी, ओमप्रकाश गिरी को गिरफ्तार किया गया है। गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान सौयद उर्फ सोईद निवासी मण्डावल दरवाजा ताल जिला रतलाम, साजिद उर्फ भय्या और अमजद उर्फटिकोला निवासी इस्लामपुर ताल जिला रतलाम मध्यप्रदेश के रूप में की गई है।
तीनों शूटर भनक लगते ही फरार हो गए। गौरतलब है कि 3 नवम्बर को समरथ पुत्र बद्रीलाल कुमावत निवासी संचई की कडिय़ावद गांव में एक अन्य बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उसे गोली मारकर सडक़ पर गिरा दिया था और इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों पर आशंका जताई और दो दिन तक रोड जाम किए और मामले का खुलासा करने की मांग की। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...