भोपालगढ़। आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अधिकाधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई सरकारी कर्मचारियों ने विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया और नायब तहसीलदार डॉ कैलाश इनानिया की अगुवाई में पूरे कस्बे में भ्रमण किया। इस दौरान इन कर्मचारियों ने आमजन को पीले चावल बांटकर आगामी 7 दिसंबर को अधिकाधिक मतदान करने का आहवान किया।
नायब तहसीलदार डॉ कैलाश इनानिया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अधिकाधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विकास अधिकारी त्रिलोकराम दैया के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कई सरकारी कर्मचारियों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया और दुकानदारों, ग्रामीण, महिलाओं और युवाओं को आगामी 7 दिसंबर को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आहवान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी पीले चावल स्वीकार करते हुए विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प किया। ReadMore
No comments:
Post a Comment