आबूरोड। रेवदर-आबूरोड विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों में प्रशासनिक अधिकारी को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं करने से रोष व्याप्त है। जिसके चलते ग्राम पंचायत बहादुरपुर के बाशिंदों ने मतदान नहीं करने का निर्णय किया है। शहर के समीप स्थित बहादुरपुरा गांव की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम से खसरा नंबर 103 की खातेदारी जमीन है। जिस पर नट बस्ती द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। स्कूल में रमसा के तहत 4 कमरों की स्वीकृति जारी की गई है।
लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने से कमरों का निर्माण कार्य अवरुद्ध हो रहा है। इसी के चलते ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को कई बार अवगत कराया और अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन की ओर से विद्यालय जमीन का सीमाज्ञान किया जा चुका है। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। विद्यालय का मेन गेट मुख्य मार्ग पर है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। विद्यालय के आसपास गति अवरोधक तक भी नहीं है। समस्या का समाधान नहीं होने के चलते मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बहादुरपुरा में करीब तीन हजार मतदाता है। ReadMore
No comments:
Post a Comment