अजमेर। विश्वप्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बॉलीवुड कलाकार शाहबाज खान और तस्लीम शेख ने हाजिरी दी। दोनों ने कलर्स पर आने वाले टीवी सीरियल दास्तान-ए-मौहब्बतःसलीम-अनारकली की कामयाबी के लिए ख्वाजा साहब से दुआ मांगी।
बॉलीवुड में खलनायक की भूमिका से लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहबाज खान अजमेर के सुप्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचे। उनके साथ बॉलीवुड अदाकारा तस्लीम शेख और टीवी सीरियल की टीम भी थी। सभी ने ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश किए। खादिम ने सभी को जियारत करवाकर तबर्रूख भी भेंट किया। मीडिया से बात करते हुए शाहबाज खान ने कहा कि कलर्स चैनल पर दास्तान ए मौहब्बत सीरियल आ रहा है। उसके प्रमोशन के लिए पूरी टीम निकली है। टीम ने ख्वाजा साहब से सीरियल.......Read More
No comments:
Post a Comment