जयपुर। शहर के परकोटे में मेट्रो का निर्माण लगातार आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मेट्रो निर्माण से भविष्य में राह तो सुगम बनेगी लेकिन वर्तमान में इससे होने वाली काफी समस्याओं को देखा जा सकता है। मेट्रो फेज वन प्लान के तहत 2011 में मेट्रो परियोजना को बनाया गया। 2012 में डीपीआर मिली उसके बाद 2012 में ही कॉन्ट्रैक्टर से बात हुई और 2013 के अंदर मेट्रो का कार्य शुरू हुआ। फर्स्ट फेज में मानसरोवर से लेकर चांदपोल तक मेट्रो के कार्य को पूरा किया गया।
उसके बाद जून 2015 में मेट्रो के फेस वन के प्लान बी के तहत चांदपोल से लेकर बड़ी चौपड़ तक कार्य शुरू किया गया। इस कार्य को अगस्त 2018 तक पूरा करना था। यह तय किए गए समय में इसका कार्य पूरा नहीं हुआ और इसकी तारीख को आगे बढ़ाकर मार्च 2019 कर दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि मेट्रो का जो पूरा प्रोजेक्ट था वो 3149 करोड़ करोड़ का था। जिसमें फेज वन के प्लान बी का बजट 969 करोड़ है। ReadMore
No comments:
Post a Comment