करंट लगने से हुई युवक की मौत

बाड़मेर। समदड़ी क्षेत्र के सिलोरा गांव में  बुधवार शाम को भवन निर्माण के काम पर लगे श्रमिक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर  ही मौत । गुरुवार  दोपहर में पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुजाराम पुत्र लूंगाराम जाती भील उम्र 35 वर्ष निवासी बालवाड़ा जालोर अपने मित्रो के साथ सिलोर गांव में भंवर सिंह राजगुरू राजपुरोहित के यहां पर भवन निर्माण का कार्य कर रहा था।
शाम को 7:00 बजे वह छुट्टी के समय लोहे का अडान खोल रहा था उस दरमियान लोहे की एंगल ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गई। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया ओर....ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...