बाड़मेर। समदड़ी क्षेत्र के सिलोरा गांव में बुधवार शाम को भवन निर्माण के काम पर लगे श्रमिक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत । गुरुवार दोपहर में पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुजाराम पुत्र लूंगाराम जाती भील उम्र 35 वर्ष निवासी बालवाड़ा जालोर अपने मित्रो के साथ सिलोर गांव में भंवर सिंह राजगुरू राजपुरोहित के यहां पर भवन निर्माण का कार्य कर रहा था।
शाम को 7:00 बजे वह छुट्टी के समय लोहे का अडान खोल रहा था उस दरमियान लोहे की एंगल ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गई। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया ओर....ReadMore
No comments:
Post a Comment