अवैध बजरी खनन करते हुए वाहन को किया जब्त


पाली। जिले के सोजत उपखंड के निकट मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के स्वराड़ गांव के निकट बुधवार सोजत रोड पुलिस द्वारा अवैध बजरी के खनन करते हुए शातिर खनन व्यवसायी निर्मल पुत्र गोपाल सिंह निवासी स्वराड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक पाली और सोजत थाना अधिकारी के आदेश अनुसार अवैध वाहनों की धरपकड़ और अवैध बजरी के खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इन दिनों पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते रात्रि को मुखबिरी के अनुसार उक्त शातिर बजरी खनन करने वाले को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस इस मामले की कार्रवाई में लगीं है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...