मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने योजनाओं का किया निरीक्षण


मेड़ता सिटी। जिला परिषद नागौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बालाल मीणा ने नागौर जिले की मेड़ता सिटी पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर पीएम आवास, नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं का फीडबैक लेकर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खासकर उन्होंने पीएम आवास योजनामें समय पर लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिसम्बर माह में लक्ष्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीणा ने पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विकास अधिकारी कविता जसोरिया से तमाम विभागीय जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ जसौरिया ने बताया कि मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 460 में से 320 आवास पूर्ण कर लिए गए है। मीणा ने संबंधित जानकारी लेते हुए शेष आवास इसी माह पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करवाने की हिदायत देते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के लाभ के लिए जो ग्रामीण क्षेत्र से कमाने के लिए पलायन करके गए है। 
ऐसे लोगों के साथ ही विधवाओं को मोटिवेट करने का फायदा पहुंचाएं। उन्होने नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद कोष, विधायक कोष आदि के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि पीएम आवास योजना को लेकर विकास अधिकारी कविता पूर्व में संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर चुकी हैReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...