सिरोही। कस्बे में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सरूपगंज कस्बे जागरूकता मतदाता रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली कस्बे के सरुपगंज पुलिस चौकी मुनि महाराज मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हो कर पुराना बस स्टैंड, सुभाष सर्किल, सदर बाजार, गायत्री आश्रम, गुर्जर मोहल्ले से होती हुई रैली पुनः मुनि महाराज प्रांगण में पहुंच कर सम्पन्न हुई।
रैली में तख्तियां और जागरूकता मतदान संदेश के नारे दिए गए। रैली में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र का यही अधिकार कोई वोट ना जाए बेकार के नारे दिए। रैली में नारों के माध्यम से सारे काम छोड़ कर जनता को 7 दिसम्बर को वोट दे का कहा।
विहिप और बजरंग दल का यह आह्वान है कि 7 दिसम्बर को हो शत प्रतिशत मतदान करने को जनता से रैली के माध्यम से जानकारी दी। रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के घोष के साथ रैली का आयोजन किया गया। ReadMore
No comments:
Post a Comment