विधायक जी कर रहे हैं जनता के बूट पॉलिश


दौसा। महवा के विधायक ओमप्रकाश हुड़ला जो इन दिनों जनता की सेवा के लिए नए-नए तरीके अपनाकर जनता को यह संदेश दे रहे हैं कि वह भी आम आदमी है और आप की सेवा करने के लिए विधायक बने हैं उनको अपने से ऊपर ना समझे एक आम आदमी समझकर इन्होंने आज महवा के बाजार में बूट पॉलिश की है इस मौके पर कई लोगों की विधायक जी ने बूट पॉलिश की और लोगों को यह अपने विधायक जी का तरीका जो विधायक जी अपनी जनता के लिए अपना रहे हैं खूब पसंद आ रहा है। जनता की सहभागिता और विधायक बनना दोनों के बीच में दूरियां खत्म होनी चाहिए यह उद्देश्य है महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...