मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ता जुटे अंतिम तैयारियों में


हनुमानगढ़। चार दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ता अंतिम तैयारियों में जुटे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा टाउन के नए बाइपास पर स्थित दशहरा ग्राउंड के पास होगी। प्रोटोकॉल के मुताबिक इस ग्राउंड में तीन हेलीपैड होंगे। एक हैलीपैड सीएम की गौरव यात्रा के दौरान तैयार किया गया था। अन्य दो हैलीपेड में से एक तैयार किया जा चुका है तो दूसरा सोमवार सुबह दस बजे तक बनकर तैयार होगा।
खास बात है कि रविवार को एयरफोर्स की टीम की ओरसे दो हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए ट्रायल भी किया गया। सूत्रों की माने तो एसपीजी टीम ने सभा स्थल और दशहरा ग्राउंड को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा मानकों के अनुसार इंटेलिजेंस की विशेष टीम कार्य करवा रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का मंच 24 गुणा 56 फीट का होगा। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...