पाली। देसूरी नाल में शुक्रवार रात को एक बस पलटने से 25 सवार घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को देसूरी सीएचसी से राजसमंद रैफर किया गया हैं।
यह बस टोंक जिले की देवली तहसील ग्राम पनवाड़ के 33 ग्रामीण बस में सवार होकर रामदेवरा दर्शन के लिए गुजर रहे थे। तभी राजसमंद जिले के चारभुजा थानांतर्गत पंजाब मोड़ में बस अनियंत्रित होकर सामने चट्टान से टकरा कर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया और राजसमंद और पाली जिले की सरहद की सभी 108 एम्बुलेंस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। इसी के साथ घायलों को एक-एक........read More
No comments:
Post a Comment