दो दिवसीय मारवाड़ समारोह का हुआ समापन

जोधपुर। मारवाड़ की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी शरद पूर्णिमा की धंवल चांदनी में ओसियां के रेतीले धोरों की तलहटी में मारवाड़ समारोह का भव्य आगाज किया गया।
marwar ceremony
मारवाड़ समारोह का शुभांरभ बुधवार सुबह शिव मंदिर में अराधना और विशाल शोभायात्रा और मनमोहक झांकियां निकालकर किया गया। शिव मंदिर से जैन मंदिर तक आयोजित शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर क्लश लिये हुये और सभी सरकारी विभागों के महिला पुरूष कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सिर पर केसरिया साफा पहने हुये और राजस्थानी वेशभूषा धारण किये हुये अतिसुशोभित लग रहे थे। वहीं दोपहर में पुरुषों के लिए कब्ड्डी, वॉलीबॉल, साफा बांध प्रतियोगिता और महिलाओं के लिये म्यूजिक चेयर, मेंहदी, रंगोली, चम्मच रेस, मिस और मिस्टर ओसियां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं गायत्री मंदिर में दीपदान महोत्सव के तहत दीप प्रज्वलित किये गये। शाम आठ बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों द्बारा शहनाई वादन, मशन वादन, भवाई, डफ, राजस्थानी गायन, मयूर, तेराहताली नृत्य और कालबेलिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी, कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुति देखर सभी देशी और विदेशी पर्यटकों की मन की डोर को बांध लिया.....Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...