कोटा में उमड़ा जनसैलाब, राहुल से मिलने छात्रों में दिखा जोश

कोटा। हाडौती से कोटा और झालावाड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो झालावड़ से शुरू होकर अब कोटा की सीमा में प्रवेश कर गया है। रोड शो के साथ-साथ दिग्गज नेताओं की फौज और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं। राहुल गांधी के रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक साथ-साथ चल रहे हैं। सड़क पर फूल बरसाकर राहुल का स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान राजस्थान की संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही है। दरअसल राहुल गांधी के इस रोड शो के जरिये कांग्रेस राजस्थान में भाजपा के मजबूत किले हाड़ौती में सेंध लगाने में जुटें है उनका यह दौरा दो दिन का है। उनके साथ रोड शो में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं।  
अपने रोड शो के दौरान राहुल 80 किमी की यात्रा करेंगे। अनन्तपुरा से नयापुरा तक स्वागत में उमड़े कांग्रेसी कोटा में सबसे पहले कांग्रेस का स्वागत अनन्तपुरा में होना था पर राहुल बस से नही उतरे नीचे कांग्रेसयों में राहुल से मिलने की होड़ लगी। वहीं दूसरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता की ओर से कॉमर्स कालेज तलवंडी पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। यहां से शुरू होकर यह रोड शो एरोड्राम होते हुए नयापुरा स्थित चौराहे तक पहुंचेगा, यहां राहुल एक सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई जगह उनके स्वागत का कार्यक्रम तय है। इससे पहले यहां सहरिया कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य करते हुए विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी का बखान करते हुए बनाए गाने पर नृत्य किया। जब तक राहुल गांधी का काफिला नहीं आया तब तक .....Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...