धौलपुर। जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के तसीमो से 2 किलोमीटर दूर पार्वती नदी किनारे बसे गांव मढ़ैया और आरी के लोग, स्कूली बच्चे, अपनी जान जोखिम में डालकर पार्वती नदी से होकर गुजरते थे। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन नतीजा धाक के तीन पात निकला। इस पर गांव के करीब दर्जन भर युवाओं ने अनूठी मिशाल पेश करते हुए विद्युत के पोलो से नदी पर पुल जुगाड़ बना लिया। ग्रामीणों और स्कूली छात्र छात्राओं को समस्या से फिलहाल निजात तो दिला दी। लेकिन फिर भी नदी पार करने में पैर फिसल जाने का भी खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के नजदीक एनीकट निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। जो स्थानीय लोगों के लिए नासूर बना हुआ था नदी में पानी का स्तर 6 से 7 फीट तक हो गया लेकिन स्कुल जाने वाले विद्यार्थी और ग्रामीण अपनी जान जोखिम.......Read More
No comments:
Post a Comment