मेड़ता सिटी। औद्योगिक नगरी गोटन कस्बे में जे. के. व्हाइट सीमंट वक्र्स द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय लाला कमलापत सिंघानिया शिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों ने उत्तर पूर्वी राज्य असम के माइल्स ब्रॉन्सन रेजिडेंशियल स्कूल बोरजार गुवाहाटी और हरियाणा में आयोजित हुई। अखिल भारतीय आईपीएससी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर नागौर जिले का नाम देश भर में रोशन किया है। पब्लिक स्कूलों के संगठन ऑल इंडिया पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम फहराया है।
टीम के गोटन स्थित स्कूल आगमन पर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेमेंद्र पानेरी ने बताया कि उत्तर पूर्वी राज्य असम के माइल्स ब्रॉन्सन रेजिडेंशियल स्कूल बोरजार गुवाहाटी में आयोजित हुई आईपीएससी 17 वर्ष आयु वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एलकेएस गोटन ने फाईनल मुकाबले में एमएनएसएस राई को 67-50 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया लिया। इस टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर का खिताब कप्तान रोहित चौधरी को दिया गया।
विद्यालय के बास्केटबॉल कोच डीएस रेडू के कुशल मार्गदर्शन में टीम के निम्न खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें कृष्ण पाल सिंह, ऋषि अग्रवाल, रोहित जयसवाल, रोहित चौधरी, हर्ष लूना, रोहित तंवर,चंद्रपाल सिंह, हेमंत सामोता, राहुल चौधरी, दिशांत राणा, करण सिंह, और रानेश सिंह राजपुरोहित शामिल थे। इसी प्रकार हरियाणा के विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार में आयोजित आईपीएससी म्यूजिक फेस्ट आरोही 2018 में विद्यालय के 11 सदस्यों ने संगीत विभागाध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए..........Read More
No comments:
Post a Comment