फतेहपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

सीकर। जिले में आम जन की सुरक्षा राम भरोसे है खासतौर से फतेहपुर कस्बे का तो भगवान ही रखवाला है। कुछ दिन पहले जहां फतेहपुर में बदमाशों ने फतेहपुर थाना अधिकारी और कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार सुबह फिर बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग कर फतेहपुर कस्बे में दहशत फैला दी है। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना के बाद फतेहपुर पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी और पूरी फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार रिंकू कुमार के घर पर अलसुबह तीन युवक हाथों में बंदूक और रिवाल्वर लेकर आए और उसकी बेटी को खिड़की से बाहर से जोर से कहा कि तुम्हारे पिताजी को बाहर भेजो और उसे मारने आए हैं। रिंकू कुमार की बेटी ने बताया कि उसे ऐसा करने से मना कर दिया उसके कुछ देर बाद तीनों युवकों ने धड़ाधड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन शीशे में से ऊपर की खिड़की और दरवाजे में पार करती भी गोली घर के भीतर घुस गई।
रिंकू कुमार की बेटी ने घटना घरवालों को बताई तब बाहर आकर देखा तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। रिंकू कुमार ने बताया कि उसने सोचा कि दिवाली का मौसम है ऐसे में पटाखे कोई छोड़ रहा होगा। लेकिन उसकी बेटी के बताने के बाद में उन्होंने सारा माजरा देखा तो.......read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...