सीकर। जिले में आम जन की सुरक्षा राम भरोसे है खासतौर से फतेहपुर कस्बे का तो भगवान ही रखवाला है। कुछ दिन पहले जहां फतेहपुर में बदमाशों ने फतेहपुर थाना अधिकारी और कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार सुबह फिर बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग कर फतेहपुर कस्बे में दहशत फैला दी है। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना के बाद फतेहपुर पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी और पूरी फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार रिंकू कुमार के घर पर अलसुबह तीन युवक हाथों में बंदूक और रिवाल्वर लेकर आए और उसकी बेटी को खिड़की से बाहर से जोर से कहा कि तुम्हारे पिताजी को बाहर भेजो और उसे मारने आए हैं। रिंकू कुमार की बेटी ने बताया कि उसे ऐसा करने से मना कर दिया उसके कुछ देर बाद तीनों युवकों ने धड़ाधड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन शीशे में से ऊपर की खिड़की और दरवाजे में पार करती भी गोली घर के भीतर घुस गई।
रिंकू कुमार की बेटी ने घटना घरवालों को बताई तब बाहर आकर देखा तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। रिंकू कुमार ने बताया कि उसने सोचा कि दिवाली का मौसम है ऐसे में पटाखे कोई छोड़ रहा होगा। लेकिन उसकी बेटी के बताने के बाद में उन्होंने सारा माजरा देखा तो.......read More
No comments:
Post a Comment