मेडिकल टीम ने मेवाती ढाणी किया निरीक्षण

सिकराय। उपखंड क्षेत्र के सिकन्दरा के मेवाती वाली ढाणी में बीमार लोगों की आये दिन संख्या बढती ही जा रही है। ऐसे मैं बीमार लोग हॉस्पिटल जाकर जांच करवा रहे हैं तो कुछ लोगों को डेंगू बुखार पॉजिटिव आ रहा है। डेंगू मरीजो का इलाज जयपुर के अस्पतालों में चल रहा है ओर कुछ लोग बांदीकुई के अस्पतालों मैं अपना इलाज करवा रहे है। इस बीमारी की पूरी तरह जानकारी लेने के लिए ओ.पी बैरवा सीएमएचओ दौसा वह डॉक्टर एस.एन ने मेडिकल टीम के साथ मेवाती ढाणी का निरीक्षक किया और आस पास नालियों में हो रही गंदगी में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाया और पक्षियों को पानी पीने के लिए लग रहे परिंदों में से दूषित पानी को खाली करवाया और घरों के कूलरों मैं सड़ रहे पानी को खाली करवाया और सीएमएचओ ने लोगो को बताया की घरों के आस पास गंदा पानी हो उसको जल्दी से साफ करें सफ़ाई नही होने की वजह से गन्दे पानी मे मच्छर पैदा होते हैं जिस से बीमारी फैलती है। निरीक्षण के दौरान नारंगी देवी की डेंगू की पुष्टि हुई है। सीता देवी पप्पू का इलाज.........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...