किशनगढ़बास। खबर का हुआ असर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग खबर का शीर्षक मिलावट खोरों ने अलवर जिले की प्रसिद्ध कलाकंद और सरसों के तेल की मिठास को फीका कर दिया है। खाद्य और स्वास्थ्य विभाग रसूखदारों के आशीर्वाद से अलवर जिले के किशनगढ़ बास, खैरथल और इस्माइलपुर सहित मेवात क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावट खोरी का गोरख धंधा चल रहा है। खबर bts ने खबर को प्रमुखता से लेकर दिखाया और खबर लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को किशनगढ़ बास क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए। मिलावटी दूध और कलाकंद को मौके पर ही नष्ट करवाया।
खाद्य और स्वास्थ्य विभाग के दल ने डॉ .एस.एस अग्रवाल और सीएम एचओ के निर्देशन में खाद और सुरक्षा अधिकारी हारून खान, किशोर गोयल ने किशनगढ़बास उपखंड क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर स्थित मैसर्स महबूब मिल्क डेयरी पर छापा मारा जिसमें निर्माण कार्य हेतु रखें दूध में मक्खियां और कीड़े पड़ थे। इसके अलावा दूध में खटास और दूषित होने के कारण करीब 100 लीटर दूध और 40 किलो दूषित कलाकंद को मौके पर नष्ट करवाया गया। मिलावट की आशंका..........Read More
No comments:
Post a Comment