अनियंत्रित बस पलटी दर्जन भर यात्री घायल

बालोतरा। सिणली में गवारियों के टांके से आगे ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली एक निजी बस सांय काल पलटी खा गई। बस के पलटने सेउसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आस पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक विक्रमसिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा से बायतु जाने वाली निजी बस गवरियों के टांके से आगे सिणली के समीप संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई। बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जबकि बस में सवार भोपाराम पुत्र गोरधनराम उम्र 51 निवासी सिणली, लाधु पत्नी डालू जाणी उम्र 40 वर्ष निवासी वजावास, हरबू पत्नी बाबूजी उम्र 25 वर्ष सिणली, कमला पत्नी आसुराम प्रजापत उम्र 35 वर्ष सिणली, मोहनलाल पुत्र कोजाराम मेघवाल उम्र 65 तिलवाड़ा, पुरखाराम पुत्र धुंधलाराम देवासी उम्र 32 वर्ष, जतना पत्नी लालसिंह राजपुत उम्र 70 वर्ष सिणली, श्रवण पुत्र बाबूलाल उम्र 5 वर्ष सिणली, सोमा भभूताराम उम्र 65 वर्ष तिलवाड़ा, गंगाराम पुत्र नाथाराम मेगवाल उम्र 60 वर्ष तिलवाड़ा, मीरा प्रहलादसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष सिणली, हरीश पुत्र गंगाराम उम्र 27 वर्ष जाट सिणली घायल हुए। जिसमें 4 गंभीर घायलों को........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...