राजस्थान। झुंझुनू जिला शहीदों के जिले के नाम से विश्व विख्यात है झुंझुनू जिले ने देश को सबसे ज्यादा शहीद दिए हैं जिसकी वजह से झुंझुनू जिले को शहीदों के जिले के नाम से भी जाना जाता है। इसी कड़ी में आज एक और नाम जुड़कर झुंझुनू जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के चैनपुरा गांव के राजेंद्र प्रसाद की जिन्होंने कश्मीर में कल देर रात कश्मीर के बबुरा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। राजेंद्र प्रसाद सीआईएस एफ में 1981 में भर्ती हुए थे और अपना योगदान देश हित में हमेशा से उन्होंने दिया और कल देर रात कश्मीर के बबुरा में उन्होंने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान भी दे दिया।
सीआईएसएफ के कमांडेंट आरसी चौधरी ने बताया एसआई राजेंद्र प्रसाद अपनी टुकड़ी के साथ रात को बबुरा में रात्रि गश्त कर रहे थे कि अचानक आतंकवादियों ने पहले स्निपर से अटैक किया जिसमें इन की टुकड़ी और राजेंद्र प्रसाद खुद बच गए बाद में ग्रेनेड से भी दूसरा अटैक किया और तिसरा अटेक 34 राउंड चलाकर आतंकवादियों ने हमला किया जिसकी गोली राजेंद्र प्रसाद को लग गई उन्होंने देश के लिए अपने प्राण बलिदान कर दिए उनकी टुकड़ी ने भी वापसी में गोलियां चलाई मगर........read More
No comments:
Post a Comment