अजमेर। आगरा गेट क्षेत्र में रविवार दिनदहाड़े शराब के नशे में धुत्त एक बदमाश ने व्यापारी पर फायर कर दिया। इससे व्यापारी जख्मी हो गया, हालांकि स्थानीय लोगों ने बदमाश को भी दबोच लिया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।
आगरा गेट स्थित शिवानी ईलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक ऋषि शर्मा पर नकाबपोश बदमाश ने गोली चलाई। गोली ऋषि के पांव में लगी, गोली की आवाज से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। हरकत में आए स्थानीय लोगों ने फायर करने वाले बदमाश को दबोच लिया। बदमाश से देशी कट्टा बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस की मानें तो गत दिनों ऋषि शर्मा की दुकान पर खरीददारी के लिए आए ईरफान का विवाद हो गया था। जिससे ईरफान रंजिश मन में पाल कर बैठ गया था। ऋषि ने भी इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दी थी। रंजिश को लेकर ही कायड़ सरकारी स्कूल के पास रहने वाले ईरफान ने रविवार को शराब के नशे में धुत्त होकर ऋषि शर्मा पर..........read More
No comments:
Post a Comment