सीकर। वित्त आयोग अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति किरण ने रविवार को सीकर के तोदी नगर स्थित विद्या भारती स्कूल में भाजपा कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, चुनाव आयोग अध्यक्ष, चुनाव संचालन समिति, और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली इस बैठक के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा चुनाव की दृष्टि से सभी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता के साथ चुनाव में उतर रही है। उनकी पहली प्राथमिकता शक्ति केंद्रों को मजबूत करना, दूसरी प्राथमिकता चुनाव संचालन की व्यवस्था देखना और तीसरा सबसे निचले स्तर पर जाकर जनप्रतिनिधियों के साथ अपना संवाद स्थापित करना है। इसी के चलते हुए रविवार को वो सीकर आई हैं और आगे की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। चुनावी मुद्दों को लेकर सभी लोगों से संवाद कर रही है और हमारे कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
इसके लिए हमने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियां कर ली है। सीकर में कार्यकर्ताओं में एक बड़ा जोश देखा जा रहा है और यह जोश देखकर लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा। मत पेटियों तक जाने के लिए यह हमारी यात्रा सुखद यात्रा होगी और इस यात्रा में हम..........Read More
No comments:
Post a Comment