छठे दिन भी धरने पर डटे रहे हजारों ग्रामीणों

भींडर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -76 पर शीशम की घाटी अंडरपास की मांग को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा छठे दिन भी धरना निरन्तर जारी रखा गया। अंडरपास मांग संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व ग्रामीणों द्वारा शीशम की घाटी अंडरपास को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सामने मांग उठाई गई। जिस पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विशिष्ट दल के निष्पक्ष इंजीनियरों द्वारा पुनः सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक शिशम की घाटी अंडरपास की मांग को वाजिब और जायज बताया। साथ ही सिफारिश में बताया गया कि हरिप्रिया पेट्रोल पंप मधुफला के पास प्रस्तावित अंडरपास का ज्यादा महत्व नही बताया और उसे शिफ्ट कर शीशम की घाटी गाड़वा रोड पर बनाना बताया है। लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पुनः सर्वे की रिपोर्ट जारी हुए 55 दिन व्यतीत होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
ग्रमीणों की मांग को निरंतर अनसुना किया जा रहा है। रविवार धरने प्रदर्शन में शीशम की घाटी अंडरपास की मांग और समर्थन में स्थानीय ग्राम पंचायतें जो इस अंडरपास से लाभान्वित होंगी उनके जनप्रतिनिधि द्वारा भी सहमति और अपना समर्थन पत्र शीशम की घाटी अंडरपास संघर्ष समिति को धरना स्थल पर आकर सोपे गए। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच-मेड़ता, श्रीमति कंचन कुंवर पति खेमसिंह, बिछड़ी से बाबूसिंह, तुलसीदास की सराय से वेणीराम गमेती, डबोक से शंकरलाल पालीवाल, गुडली से दूदा राम डांगी और मावली भाजपा मंडल के अध्य्क्ष जवानसिंग और बिछड़ी पूर्व सरपंच कमल सिंह इत्यादी।  
प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और ना ही संघर्ष समिति को कार्रवाई से स्पष्ट अवगत कराया गया। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि 18 से 20 गांव के ग्राम वासियों जिसमें विद्यार्थी, महिलाएं, बुजुर्ग ग्रामीण इत्यादि को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अंडर पास को लेकर अपनी रोजी-रोटी छोड़ कर ग्रामीण इसके लिए धरने पर बैठे हुए हैं।
धरने के छठे दिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने और अपने रिश्तेदारों,संबंधियों,पड़ोसी ग्राम वासियों द्वारा भी मतदान......Read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...