आतिशबाजी का बहिष्कार करने के लिए विद्यार्थीयों ने निकाली जागरूक रैली

नारायणपुर। क्षेत्र में स्थित बाल मित्र ग्राम लादुवास गढ़ी चांदपुरी के राजकीय विद्यालयों में शनिवार को बाल आश्रम संरक्षक सुमेधा कैलाश के निर्देशन में बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने स्कूली विद्यार्थियों को आतिशबाजी के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताते हुए आतिशबाजी का बहिष्कार करने की बात कहीं। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने आतिशबाजी के बहिष्कार करने को लेकर नारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए जागरूकता रैली निकाली।
बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को आतिशबाजी से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि लोगों को दीपावली का पावन पर्व पर आतिशबाजी का बहिष्कार करते हुए दोस्ती और भाईचारे के साथ त्योहार मनाते हुए एक दीपक सुरक्षित बचपन के नाम जलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि अधिकतर अतिशबाजी फैक्ट्रियों......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...