जैतारण। सीवरेज कंपनी द्वारा डाली गई लाईनो और सड़कों का खामियाजा भुगत रही जनता अब अपने मकानों को बचाने का जतन कर रही हैं। जैतारण शहर के बीचों बीच स्थित बंबो का बास शिव चौकी के सामने के रहवासियों को अब अपना मकान नीचे गिर जाने का डर सता रहा है। सीवरेज कंपनी द्वारा बिछाई गई लाईनो में लीकेज और पानी के सप्लाई पाइप जो तोड़ दिए गए थे। उनकी मरम्मत बिना वाटर बोर्ड कर्मचारियों के अनाड़ी और कंपनी के ही लेबर द्वारा अंधाधुंध तरीके से लीकेज रखने के कारण आज बंबो के बास में कई मकानों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ने से भवन जर्जर हालत में गिर जाने की स्थिति में है।
पूरे मुहल्ले वासियों में दहशत फैली है। नगरपालिका अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई परवाह नहीं है। सीवरेज कंपनी को ठेका देते वक्त क्या एग्रीमेंट नहीं किया गया था कि यहां के रहवासियों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। सीवरेज कंपनी को खुली छूट दे दी गई और अपनी दिलेरी से और मनमर्जी और लापरवाही....Read More
No comments:
Post a Comment