पाली। जिले के सबसे बड़े उपखण्ड मारवाड़ के मुख्य नगर से होकर गुजर रही दो रेलवे फाटक ग्रामीणों और वाहन वालों के लिए मुसीबत की कड़ी बनती जा रही है। बीते साल भर से एलएनटी विभाग ने ब्रॉड गेज बड़ी लाइन निकालनी शुरू की तभी से क्षेत्रवासियों ने ओवरब्रिज की मांग उठाई लगातार तीन महीनों तक ग्रामीणों ने ज्ञापन पर ज्ञापन और धरना प्रदर्शन परंतु क्षेत्रीय विधायक में अपने निजी स्वार्थ के चलते इस ओवर ब्रिज की मांग नहीं मनी। चार लाख की आबादी इस उपखंड में है। सभी ग्रामवासी ग्रामीणों और वाहन वालों को इन्हीं फाटकों के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है।
जो अक्सर बंद रहती है। प्रातः 6 बजे से 10:00 बजे तब तो लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं। मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय की यह मुख्य समस्या है। इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक द्वारा अनदेखी की गई। ग्रामीणों ने बताया कि आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब देगी अजमेरी फाटक जोधपुरी फाटक मारवाड़ जंक्शन के लिए और वाहन वालों के लिए, ग्रामीणों के लिए भयंकर सिरदर्द बनी........Read More
No comments:
Post a Comment