नारायणपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामनवास काकड़ के पास मुण्डावरा से थानागाजी बाईपास रोड पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे अलवर से नवलगढ सीकर जा रहा एक कैंटर गाडी देशी शराब से भरी हुई और दूसरे वाहन के कट मारने से सडक किनारे पलट गई। गाडी पलटने की आवाज़ सुनकर गांव और आसपास के राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर देखा और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर कैटर गाडी से चालक विरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल गौस्वामी 27 साल और परिचालक सिनाद पुत्र दिलबर अली निवासी चिडावा झुंझुनू को बाहर निकाल कर नारायणपुर चिकित्सालय लाकर परिचालक का इलाज करवाया गया। जिसके चेहरे और सिर में चोट लगी है। उसके बाद पुलिस जाब्ता शराब से भरा कैंटर के पास सुरक्षा कर रही है।
जिसकी सुचना पुलिस ने आबकारी विभाग और संबंधित अधिकारियों को दी गई। गौरतलब है कि एक कैंटर गाड़ी आरजे 18 जीए 4124 अलवर से मंगलवार को शराब भरकर नवलगढ के लिए रवाना हुई थी। बामनवास कांकड बाई पास रोड पर कैंटर गाडी और दुसरी लोडिंग गाडी साथ चल रही थी कि लोडिंग गाडी ने कैंसर के कट मार दिया। जिससे उसकी दिशा ही बदल गई और सडक किनारे पलट गया। चालक विरेन्द्र कुमार ने बताया........Read More
No comments:
Post a Comment