करौली। जिले की पांचना बांध में रविवार को दोपहर एक युवक का शव तैरता मिला और बांध में शव को तैरता देख आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस की मौजूदगी में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की पांचना बांध पर एक शव तैरता मिला जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मासलपुर चुंगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करौली के सामान्य चिकित्सालय लाकर शव को मोर्चरी में रख दिया।
जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शव की पहचान राजेश पुत्र श्यामलाल जाटव निवासी जाटव बस्ती वजीरपुर के रूप मे हुई। मृतक के जीजा पुरण निवासी दहमोली ने बताया की मृतक राजेश मेरे यहां पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है और उसमे मृतक मजदूरी का कार्य करता था। शनिवार को मृतक पत्नी को लाने ससुराल जाने की कहकर निकला था। लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंचा। जिसका शव.........Read More
No comments:
Post a Comment