कालवाड। करधनी पुलिस ने सोमवार को राह चलते लोगों से मोबाइल पर्स छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने दर्जनभर से अधिक वारदात करने की बात स्वीकारी। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता के आदेश पर एडीसीपी रतन सिंह के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी आस मोहम्मद की देखरेख में टीम गठित की गई। इस पर पुलिस ने जितेंद्र वर्मा और जीतू उम्र 20 साल पुत्र शंकरलाल बलाई रवि वर्मा उम्र 22 साल पुत्र पांचू राम निवासी सारंग का बास को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों से गिरफ्तार वारदात में एक बाइक, 7 मोबाइल आदि चुराए हुए सामान बरामद किए गए। घटना के बाद आरोपी जितेंद्र वर्मा अपने घर में बने कमरे में बाइक को छिपा देता था और अभी जहां सबसे ज्यादा भीड़ होती थी। वहीं वारदात को अंजाम देता था। दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड है। गिरफ्तार किए गए आरोपी.......Read More
No comments:
Post a Comment