पॉलिथीन में मिला नवजात बालिका का शव

सांगोद। मंगलवार को सुबह प्रातः 8 बजे एक नवजात बालिका को झाड़ियों में फेंक कर चले गए। देवली थानाधिकारी अमरनाथ ने बताया कि मंगलवार सुबह देवली के उपखण्ड गांव की राड़ी में सुबह गाय चराने वाले व्यक्ति ने हमारे को दूरभाष पर सूचना दी कि एक पॉलिथीन में नवजात बालिका का झाड़ियों में शव पड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस स्टाफ के झाड़ियों में से पुलिस ने नवजात बालिका का शव बहार निकाला देखा तो मरा हुआ और नवजात का प्लास्टिक की पॉलीथिन थैली में लिपटा हुआ था।
उसको सांगोद महाराज काशीपुरी चिकित्सालय लाया गया। जहां पर मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम कर शव देवली के थानाधिकारी सुपुर्द कर दिया मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर सांगोद चिकित्सा प्रभारी ओ पी सामर बृज बिहारी मीणा बालू हेड़ा महिला चिकित्सक डॉ ममता मीणा ने.....Read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...