जैसलमेर। जिला पुलिस ने नई और अनूठी पहल के सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से शनिवार को करवा चौथ पर्व पर विवाहितों के माध्यम से समाज में यातायात नियमों की पालना करने और घर से हेलमेट पहनकर निकलने जैसे सार्थक संदेश को जन जन तक पहुंचाने की पहल सिटी कोतवाली थाने में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के सानिध्य में की। पुलिस अधीक्षक ने करवा चौथ पर विवाहितों के साथ बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 35 जनों को हेलमेट भेंट किये। यह हेलमेट के लिए जीवन रक्षक कवच के रूप में काम आएंगे। महिलाओं ने अपने अपने पतियों से वादा मांगा की घर से जब भी निकलेंगे हेलमेट पहनकर निकलेंगे।
व्रतधारी विवाहितों द्वारा अपने अपने पतियों से अमर सुहाग मांगने का दृश्य बड़ा मार्मिक बन पड़ा। यह पहले पूरे समाज में हेलमेट की अनिवार्यता बोझ नहीं आपके जीवन की रक्षा का सार्थक संदेश देने में कामयाब रहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ से हम चिंतित है। सड़क हादसों को रोकने के सतत प्रयास और जागरूकता लाने के लिए नवाचार करने होंगे। शनिवार को करवा चौथ व्रत रखें ये महिलाएं अपने अपने पतियों के दीर्घायु होने की कामना के साथ पतियों को.........Read More
No comments:
Post a Comment